शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
शिमला में शिव बावड़ी मंदिर में भूस्खलन, 20 के दबे होने की आशंका
शिमला। राजधानी शिमला से बारिश से कहर की खबर आ रही है। राजधानी शिमला में भारी बारिश से आज सुबह बड़ा हादसा हो गया।
शिमला के उपनगर बालूगंज के साथ शिव बावड़ी मंदिर में 7.30 बजे लैंडस्लाइड हो गया। इससे मंदिर में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि लोग सुबह-सुबह मंदिर में पूजा के लिए आए थे।