बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में 21अक्तूबर को कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर । विद्युत उपमंडल सब स्टेशन मट्टनसिद्ध में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 21 अक्तूबर को डुग्घा, दोसडक़ा के कुछ क्षेत्र, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहनी, लंबलू, बरोहा, भिड़ा, टिक्कर का कुछ क्षेत्र, गसोता, ब्ल्यूट, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।




लंबलू क्षेत्र के कई  क्षेत्रों में 21 को बंद रहेगी बिजली
विद्युत उपमंडल लंबलू में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 21 अक्तूबर को गांव बरोहा, तरोपका, बरोटी, लगवाण, बुराण, कंगरू, बोहनी, मुलाना, छियोडीं, गुधवीं, कोहीं, हबाणी, बफड़ीं, हरनेड थाना, पनाहर, गसोता, बालू, भरठयाण, भ्यूंट, बडोल, झमरेडा, रोहलवीं पट्टा, सरलीं, ब्ल्यूट, चमनेड, खनेउ, डुघली, डबरेड़ा, बभंटोला, झटवाड़, समराला, उझाण, दरनासी, डिडवीं, चौकी, कनकरी, पटेरा, हलाणा, छत्तर, कोहली, डोडरू, जोल कशीरी, धरोग, साई, कैहडरू, पंजाहली और आस-पास के गांवों में सुबह साढे नौ बजे से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button