कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Himachal: बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच ताजा मामला कांगड़ा जिले में सामने आया है। जहां पर जमानाबाद रोड़ पर बाइक व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बाइक की तेज रफ्तार के चलते पेश आया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।