कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग न जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में चालक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 26 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक निर्धारित की गई है। यह भर्ती स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त भर्ती हेतु समस्त पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा प्रेषित किए जा रहे हैं। पात्र व अपात्र उम्मीदवारों की सूची जिला प्रशासन कुल्लू की वैबसाईट में दर्शाई गई है। पात्र उम्मीदवार लिखित परीक्षा हेतु उपरोक्त तिथि व स्थान पर प्रातः 10 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
Back to top button