कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू मनाली लेफ्ट बैंक सड़क रहेगी बंद

कुल्लू। कुल्लू मनाली लेफ्ट बैंक सड़क (छुरुरु के पास) आवश्यक निर्माण कार्य को देखते हुए 25 जून 2022 को सुबह 10 से 5 बजे तक बंद रहेगी। इस संबंध में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस संबंध में एसडीएम को अवगत करवाया गया है कि इस सड़क मार्ग में छुरुरु के के पास 6 मीटर लंबा कलवर्ट आदि निर्माण कार्य किया जाना है। इस कार्य को बिना किसी समस्या के पूरा करने के लिए ट्रैफिक को बंद रखना आवश्यक है ताकि जनहित और आम जन की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्माण कार्य बिना किसी व्यवधान के पूरा किया जा सके।