कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कुल्लूः डीसी इलैवन ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता आशुतोष गर्ग का प्रदर्शन काबिले तारीफ, बनाए 28 महत्वपूर्ण रन

कुल्लू। डीसी कुल्लू इलैवन तथा ज्यूडिशियरी इलैवन के बीच आज खेल मैदान ढालपुर में 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें डीसी इलैवन ने ज्यूडिशियरी इलैवन को 48 रनों से मात देकर मैच जीत लिया। डीसी इलैवन के कप्तान आशुतोष गर्ग जबकि ज्यूडिशियरी इलैवन के कप्तान एसीजेएम अमरदीप की टीमों के बीच टाॅस करवाया गया जिसमें डीसी इलैवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी इलैवन की टीम ने 20 ओवर में तीन विकटों पर कुल 209 रन बनाए जबकि ज्यूडिशियरी इलैवन की पूरी टीम 20 ओवरों में मात्र 161 रन ही बना पाई।डीसी इलैवन की टीम में आशुतोष गर्ग का प्रदर्शन सराहनीय रहा और दर्शकों की नजर उनकी बल्लेबाजी पर रही। उन्होंने 19 गेंदों में अहम 28 रनों की पारी खेली और योगराज के साथ साझेदारी करके टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। योगराज ने सर्वाधिक 19 गेंदों में 62 रन बनाए जिसमें एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर वातावरण को रोमाचिंत कर दिया।

आशुतोष गर्ग ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और कुशल कप्तानी का प्रदर्शन करते हुए आसानी से मैच जीत लिया।ज्यूडिशियरी इलैवन की ओर से सर्वाधिक रन महेश्वर राणा ने 38 गेंदों को 57 रन की पारी खेली, लेकिन जीत के लिए वह नाकाफी रही और अंत में ट्राॅफी को डीसी इलेवन की झोली में डाल दिया। मैच का आयोजन कुल्लू जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया गया जिसमें अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह, शीर्ष सदस्य एचपीसीए चंद्रशेखर मेहता तथा महासचिव शिव कपूर उपस्थित रहे। एम्पायर की भूमिका देवेन्द्र पाल एवं अजय वर्मा न निभाई।मैच के संबंध में उपायुक्त आशुतोष गर्ग से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और जब हम प्रशासन की जिम्मेवारियों का निर्वहन करने में हर समय व्यस्त रहते हैं तो ऐसे में खेलकूद कार्य के दबाव से उभरने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से आपसी तालमेल व सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन नियमित तौर पर किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिला क्रिकेट संघ व एचपीसीए का आभार जताया।banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button