कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Kullu: मलाणा में आग से 16 घर जलकर हुए खाक, सीएम ने व्यक्त किया शोक
कुल्लू। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पिछली रात कुल्लू जिला के मलाणा गांव में आग लगने की घटना पर शोक व्यक्त किया है। आग लगने की इस घटना में 16 घर जल गए हैं, जिससे लगभग 150 लोग प्रभावित हुए हैं।मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घटना स्थल का दौरा कर प्रभावित परिवारों को तुरन्त राहत और पुनर्वास उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया।