सोमवार से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, राधा स्वामी सत्संग केंद्र में होगा प्रबंध
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सोमवार से कोविड वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर लाभार्थियों का राधा स्वामी सत्संग केंद्र मलाहत रोड पर टीकाकरण होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया गया है, जिसमें सहयोग के लिए सत्संग केंद्र के प्रबंधकों ने हामी भर दी है। क्षेत्रीय अस्पताल में टीकाकरण के लिए जगह कम होने के चलते वैक्सीनेशन सेंटर को बदलकर राधा स्वामी सत्संग केंद्र बनाया गया है, जहां पर्याप्त जगह है।
सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग केंद्र पर अब प्रतिदिन 400 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा, पहले प्रतिदिन 200 लोगों को वैक्सीन दी जाती थी। उन्होंने कहा कि रविवार व सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों को छोड़कर बाकी सभी दिन राधा स्वामी सत्संग केंद्र मलाहत रोड पर टीकाकरण होगा। जिसके लिए विभाग व केंद्र प्रबंधकों ने मिलकर तैयारी कर ली है। डॉ. रमण कुमार शर्मा ने सभी लाभार्थियों से सोमवार से राधा स्वामी सत्संग केंद्र आकर टीकाकरण करवाने की अपील की है।