सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊना में कल विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन, देखें शेड्यूल

ऊना। सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि एक सितंबर बुधवार को जिला में 28 केद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जीपीएस बसदेहड़ा, पीएचसी चलोला, एचएससी देहलां, एचएससी टक्का, एचएससी चड़तगढ़, राधा स्वामी सत्संग भवन ऊना, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, डिग्री काॅलेज दौलतपुर, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, रावमपा भंजाल, रावमापा भद्रकाली, एचएससी नंगल जरियाला, एचएससी पिरथीपुर, ल्युमिनस यूनिट-4, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपुर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अकरोट, पीएचसी चुरुडू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बढ़ेड़ा, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली व जीएडी ईसपुर में 18 प्लस श्रेणी के लिए कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button