बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर जिला में कोविड टीकाकरण की रफ्तार तेज

हमीरपुर । उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में कोविड टीकाकरण अभियान जोरों पर है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर पात्र लोग अच्छी तादाद में टीके लगवाने के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं।  उपायुक्त ने बताया कि 29 अप्रैल शाम तक जिला में कुल 1,56,238 लोगों को टीके लगाए जा चुके थे। इनमें से 1,40,951 लोग टीके की एक-एक डोज ले चुके हैं, जबकि दोनों डोज लेने वालों की संख्या भी 15,287 हो गई है। दोनों डोज लगवाने वाले लोगों में 4411 हेल्थकेयर वर्कर्स और 2128 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के 8251 वरिष्ठ नागरिक और 45 से 59 वर्ष तक के आयु वर्ग के 497 लोग भी दोनों डोज लगवा चुके हैं।



पहली डोज लगवाने वाले लोगों में 6007 हेल्थकेयर वर्कर्स, 2841 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 66,341 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। इनके अलावा 45 से 59 वर्ष तक आयु के 65,762 लोग भी पहली डोज लगवा चुके हैं। देबश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ-साथ टीकाकरण भी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के अगले चरण में 18 से 44 वर्ष तक आयु के सभी लोगों को भी टीके लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीकाकरण के लिए इन लोगों को कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करवाना होगा। उपायुक्त ने 18 से 44 वर्ष तक आयु के सभी लोगों से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की अपील की है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button