सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

कुंभ, वृंदावन व अन्य राज्यों में धार्मिक समागमों से लौटने वालों के होंगे कोविड टेस्ट

ऊना। देश के कई राज्यों में कोविड-19 नये स्ट्रेन के मामले सामने आ रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है। वर्तमान में जिला ऊना से संबंध रखने वाले नागरिक ऐसे राज्यों के अलावा कुंभ मेलावृंदावन धाम व धार्मिक समागमों से भी लौट रहे हैं और उनके माध्यम से परिवार और गांवों में संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा आज एक आदेश जारी करते हुए कहा कि कुंभ मेलावृंदावन धाम सहित अन्य अति संक्रमित राज्यों से लौटने वाले जिलावासी घर लौटने के उपंरात होम आसोलेशन में रहने के साथ-साथ कोविड-19 टेस्टिंग भी करवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्रउत्तर प्रदेशदिल्लीकर्नाटकगुजरातराजस्थान व पंजाब शामिल हैं। वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब के रोपड़ व होशियारपुर जिलों में भंडारे व लंगर इत्यादि में शामिल होकर ऊना जिला में आने वालों को भी अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा कीर्तनजागरण व लंगर आदि आयोजनों पर आगामी आदेशों तक प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन प्रशासन के ध्यान में आया है कि लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन नहीं कर रहें है और निरंतर समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में बडे़ आयोजनों में कोरोना महामारी के संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने पंचायत क्षेत्र में बडे़ आयोजनों में लोगों को परहेज करने के लिए जागरूक करने को कहा, ताकि कोरोना संक्रमण से खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों की सूचना स्थानीय प्रशासन को दें ताकि उनके विरूद्ध नियमानुसार करवाई अमल में लाई सके।



राघव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते सभी शैक्षणिक संस्थानों को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोचिंग सेंटर व नर्सिंग/मेडिकल/डेंटल कॉलेज खुले रहेंगे और कोविड-19 एसओपी की अुनपालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से महाराष्ट्रउत्तर प्रदेशदिल्लीकर्नाटकगुजरातराजस्थान व पंजाब से रोड़/ऐयर व ट्रेन के माध्यम से आने वाले सभी लोगों को आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैबोरेट्री से 72 घंटे की आरटीपीसीआर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य रहेगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button