Corona : नगर निगम मण्डी के प्रत्येक वार्ड में कोविड सैंपलिंग-टैस्टिंग का अभियान जारी
मंडी । एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि लोगों को कोरोना परीक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सदर उपमंडल के तहत एमसी मंडी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कोविड सैंपलिंग-टैस्टिंग का अभियान जारी है । उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आज 12 मई को सुहड़ा, समखेतर और भगवाहन वार्ड के लिए प्रातः के समय गर्ल्स स्कूल में और थनेहड़ा वार्ड के लिए दोपहर बाद इंडस्ट्री ऑफिस परिसर में कोरोना सैंपलिंग-टैस्टिंग की गयी। इससे पहले 10 मई को खलियार वार्ड के लिए केंद्रीय विद्यालय खलियार में और पुरानी मंडी व पड्डल वार्ड के भ्यूली क्षेत्र को कवर करने के लिए दोपहर बाद भीमाकाली मंदिर परिसर में कोरोना सैंपलिंग-टैस्टिंग की गयी । 11 मई को पड्डल व मंगवाई वार्ड के लिए कॉलेज ग्राउंड में और नेला वार्ड के लिए एचआरटीसी वर्कशॉप में कोविड सैंपलिंग-टैस्टिंग की गयी ।
एसडीएम ने बताया कि 14 मई को तल्याहड़ वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तल्याहड़ में और पैलेस कॉलोनी-1 वार्ड के लिए 2:30 से 4:30 बजे तक लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में तथा 15 मई को सन्याहड़ वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक पर्यटन विभाग के कार्यालय परिसर और पैलेस कॉलोनी-2 के लिए 2:30 से 4:30 बजे तक प्राथमिक स्कूल बाड़ी में कोरोना सैंपलिंग-टैस्टिंग की जायेगी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों में कोविड जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं, वे अपने समीप के कोरोना सैंपलिंग-टैस्टिंग स्थल पर जाकर अपना परीक्षण अवष्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच से समय रहते रोग का पता लगने से समय पर इलाज संभव है, जिससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि कोरोना के लक्षण होने के बावजूद बहुत से लोग टैस्ट करवाने से हिचकिचा रहे हैं। जिससे टैस्ट में देरी से समय पर उपयुक्त कोविड उपचार प्रदान करना संभव नहीं हो पा रहा।