बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
कोठी: आवारा बैल के अंतिम संस्कार को आगे आए समाजसेवी

घुमारवीं। बीते सोमवार को ग्राम पंचायत कोठी के तहत आते गांव कोठी में आवारा बैल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब गांव वासियों को इसकी सूचना मिली तो तुरंत मृत बैल को सड़क के नीचे से काफी मशक्कत करके ऊपर सड़क तक पहुंचाया गया। कर्म चंद, राम पाल , वीरेंद्र, दिव्यांश, अनूप सोनी, संदीप, चमन लाल, काकू पठानिया, रवि उर्फ सोनू अन्य कई स्थानीय लोगों ने बैल को दफनाकर अंतिम संस्कार करने में सहयोग किया। इससे पूर्व सड़क से बैल को जेसीबी के माध्यम से दूसरी जगह ले जाया गया। इसके लिए घुमारवीं से जेसीबी गांव तक पहुंचाने में पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान कोठी सुनीता धीमान व पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने मदद की।