जानिये कंगना रनौत के पुतले पर कहां पोती गई कालिख
देहरादून। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से सिखों, किसानों एवं देश की आजादी को लेकर दिए गए बयानों से आक्रोशित उत्तराखंड के सिख समाज ने देहरादून के एस्लेहाल चौक पर कंगना रनौत का पुतला जलाया। इस दौरान अभिनेत्री की तस्वीर पर कालिख भी पोती गई और रोष जताया गया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन प्रेषित किया।
बुधवार की दोपहर को यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के लोग देहरादून के गांधी पार्क के समक्ष एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सभी नारे लगाते हुए एस्लेहाल चौक पहुंचे और वहां उन्होंने अभिनेत्री का पुतला जलाया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
इसमें कहा गया है कि 500 सालों से देश में सिखों का गौरवशाली इतिहास रहा है और सिख गुरुओं ने सदैव आपसी प्रेम व सद्भाव का संदेश पूरे विश्व को दिया। साथ ही देश की आजादी में लाखों सिखों ने कुर्बानियां दी हैं। देश दुनिया में आई हर प्रकार की आपदा, त्रासदी काल में सिखों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। देश की मजबूती में अपना योगदान दिया तथा देश की एकता और अखंडता के लिए सीमाओं पर अपनी शहादतें दी।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत विगत कुछ वर्षों से देश के महान नेताओं, किसानों, भारत देश की आजादी एवं सिख समाज के प्रति लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां व निम्नस्तर की भाषा का प्रयोग कर सभी का अपमान कर रही हैं। उन्होंने कंगना को मिले पदम श्रीअवार्ड व अन्य अवार्ड तुरंत वापस लेने की मांग की।