
चंबा। सारथी जन कल्याण एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट ग्राम पंचायत मंलूण्डा की पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन जिला चम्बा के अध्यक्ष रोहित ठाकुर और ग्राम पंचायत मंलूण्डा के उप प्रधान अनूप कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
इसमें समस्त मंलूण्डा पंचायत के लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से किशोरी लाल को अध्यक्ष चुना और राजिन्द्र कुमार को महासचिव ,भरत राज को मुख्यसलाहकार चुना गया। नशा मुक्ति के खिलाफ लोगों को जागरूक कराया और नशा मुक्ति ऊपर एक स्कूली बच्चों सहित अभियान चलाया गया और लोगों को नशें से दूर रहने अपील की।