सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

किशन वर्मा, हिमांशी तनवर और अजय भारद्वाज ने सोलनवालों को नचाया

सोलन। सोलन के ऐतिहासिक मैदान में चल रहा ग्रीष्मोत्सव-2022 की चौथी सांस्कृतिक संध्या में किशन वर्मा, हिमांशी तनवर और अजय भारद्वाज ने धूम मचा दी। तीनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सबसे पहले किशन वर्मा ने स्टेज संभाला और पिंक प्लाजो गाना गाकर समा बांध दिया। उसके बाद ओसुमित्रा,चुटा लातों कांडे जैसे सुपरहिट गाने गाकर उन्होंने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया।


इसके बाद हिमांशी तनवंर ने अपनी गायकी का रंग बिखेरा और बॉलीवुड गाना तितलियां वरगा गाकर सभी को वॉलीवुड की दुनिया में पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने ग्रीष्मोत्सव में पंजाबी गाने का तड़का लगाया और लंहगा, इनलीगल वैपन जैसे गाने गाए। जिसमें सभी दर्शक खूब झूमे। अभी हिमांशी के गानों का बुखार दर्शकों से उतरा ही नहीं था कि तभी अजय भारद्वाज मंंच पर पहुंच गए। उनकी एंट्री भी धमाकेदार हुर्ई। उन्होंने पहाड़ी और सूफी गानों से समा बांध दिया। सबसे पहले उन्होंने तू माने या ना माने, सोनिए जे तेरे नाल जेसे गानों से सभी का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी ताल छेड़ी और कराई दियां लंबाड़ा, शिल्पा शिमले वालिए जैसे गाने गाए।



चौथी सांस्कृित संध्या में मुख्यतिथि के रूप में समाजसेवक तरसेम भारती ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने और कहा कि हिम फ्रेंड्स सोलन के इस प्रयास से सोलन शहर के साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों को भी एक प्लेटफार्म मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप मै रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 डिस्ट्रिक्ट गवनर इलेक्ट वेद प्रकश काल्टा ने की हिम फ्रेंड क्लब पिछले कई सालो से मेले का आयोजन करवा रहा है जो बहुत सरहनीय है। इस तरह के मेले से लोगों में भाईचारा व मेलजोल बढ़ता है। साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों व् स्थानीय लोगो को मंच मिलता है।



सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन करवाने बहुत मुश्किल है। इससे पहले क्लब के सदस्यों ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस दोरान क्लब अध्यक्ष विशाल वर्मा ने मुख्यतिथि के पहुंचने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान विशाल वर्मा, अजय कंवर,संदीप बातरा, चन्दर भानु भंगरा, नमन गोयल सामंत बाली आशीष आज़ाद, प्रवीण, संजय जोशी, अनु कपूर, परवेश कंवर, भूपिंदर मोहन ठाकुर,गगन सूरी अभिषिक व प्रैस सेक्रेटरी तोमर ठाकुर मोजूद रहे।



बच्चों को खूब भा रहे झूले
क्लब के महासचिव अनिल चौहान ने बताया कि चौथी सांस्कृतिक संध्या में हिमांशी तनवंर, किशन वर्मा और अजय भारद्वाज ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। जबकि अन्य कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुती दी है। मेले में आर्टिफिशियल ज्वैलरी, परफ्यूम, क्रॉकरी, फैशन, फिटनेस, , शूज, कालीन, पर्दे, फर्नीचर, हैंडलूम, कपड़े, किचन वेयर, खिलौने, गद्दे, सोफे, चद्दरें, कारपेट, हैंडलूम, टेराकोटा के डेकोरेटिव आइटम, साज सज्जा का पूरा सामान, क्रॉकरी सहित कई स्टालें लगी हैं। साथ ही कपड़े, कॉस्मेटिक, पर्स, अचार मुरब्बे आदि उचित मूल्य पर मिल रहे हैं। शहरवासियों के लिए कई तरह के झूले लगाए गए है। इनमें ब्रेक डांस, कोलम्बस, ड्रैगन, कटर पिलर, कार, जीप, बाउंसी, मिक्की माउस, वाटर बोट, हेलीकॉप्टर आदि बच्चों और युवाओं को काफी पसंद आ रहे हैं।advertising-bannerjoin whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button