किन्नौर कैलाश यात्रा : जानिये कब होगी और कैसे कराएं पंजीकरण
रिकांगपिओ। किन्नौर कैलाश यात्रा 01 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक की जाएगी। यह जानकरी आज यहां उपमण्डलाधिकारी कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि किन्नौर कैलाश यात्रा की आॅनलाईन बुकिंग आरंभ हो चुकी है तथा इच्छुक अपनी इच्छानुसार आॅनलाईन बुकिंग करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस मर्तबा यात्रा के इच्छुक श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आॅनलाईन पंजीकरण किया जाएगा तथा एक दिन में केवल 75 लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी जिसमें से 60 श्रृद्धालुओं का पंजीकरण आॅनलाईन तथा 15 श्रृद्धालु आॅफलाईन प्रपत्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजीकरण सुविधा जिला किन्नौर की आधिकारिक वैबसाईट hp.kinnaur.nic.in पर उपलबध होगी। पंजीकरण के इच्छुक व्यक्ति को वैबसाईट खोलने के उपरान्त ईवेंट के आॅपशन पर क्लीक करना होगा जहां 01 से 15 तारिख तक अपनी इच्छा के अनुसार पंजीकरण किया जा सकेगा। पंजीकरण में पहचान प्रस्तुत करने के लिए भारतीय नागरिक को आधार कार्ड तथा विदेशी नागरिक को पासपोर्ट की प्रति संलग्न करनी होगी। यदि किसी दिन आॅनलाईन 60 व्यक्तियों का पंजीकरण हो जाता है तो उस दिन का पंजीकरण स्वयं ही बंद हो जाएगा तथा इच्छुक व्यक्ति को अन्य दिन पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने कहा कि यह पंजीकरण अस्थाई होगा तथा पंजीकरण के उपरान्त पंजीकृत व्यक्ति का तांगलिंग में मेडिकल चैक-अप किया जाएगा तथा चिक्तिसा जांच में फिट पाए जाने पर ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान भी यात्री को अपने साथ अपना पहचान-पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने कहा कि यात्री यात्रा के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखें।