सनसनीखेज : मां-पत्नी और तीन बेटियों को गला रेतकर मार डाला

रानीपोखरी। नागाघेर रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने की अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेतकर हत्या कर दी है। घटना सुबह करीब साथ बजे अंजाम दी गई। सब्ज़ी काटने वाले चाकू से मां, पत्नी और तीनों बेटियों का गला काट दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कारण की जानकारी जुटाई जा रही है।
रानी पोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल ने बताया कि थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त हुई की नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी है।
घटना की सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है।
बताया कि आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार मूल निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश ने अपनी माता, पत्नी और तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे के करीब पूजा करने के बाद आरोपी की अपनी पत्नी से कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसने पूरी घटना को अंजाम दिया।
इनकी की गई हत्या
– बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माता)
– नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
– अपर्णा, उम्र 13 वर्ष (पुत्री)
– अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष (पुत्री)
– स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष (पुत्री)