सिसोदिया ने कौशिक से बहस के लिए मांगा समय, लेकिन उन्होंने ये कह दिया…
देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीच वाकयुद्ध चरम पर पहुंच गया है। मनीष सिसोदिया ने अब मदन कौशिक को कहा है कि वे केजरीवाल मॉडल vs त्रिवेंद्र रावत मॉडल पर बहस को तैयार हैं। उन्होंने कौशिक के वीडियो के साथ एक ट्वीट करते हुए बहस के लिए 2, 3, 4 जनवरी के दिन सुझाए हैं। हालांकि इसके बाद मदन कौशिक ने अपनी ओर से दिए जवाबी बयान में उत्तराखंड में बहस को नकार दिया।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के विकास पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यहां पर सरकार पांच काम भी नहीं कर पाई है। इसके जवाब में कौशिक ने कहा था कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में भरपूर विकास हुआ है। हम पांच तो क्या एक सौ विकास कार्य गिनाने को तैयार हैं। इसके बाद अब मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि -“केजरीवाल मॉडल vs त्रिवेंद्र रावत मॉडल।भाजपा शासन में देवभूमि में क्या विकास हुआ? मुझे ख़ुशी है कि आप इस विषय पर डिबेट करने को तैयार हुए।इस क़िस्म के खुले डिबेट से ही जनतंत्र मज़बूत होगा 2, 3, 4 जनवरी में से किस दिन आपको सुविधा होगी, कृपया बताइएगा। मैं उसी दिन देहरादून आ जाऊँगा।”
इसके बाद अब उन्होंने गेंद कौशिक के पाले में डाल दी है। अगर कौशिक इस चुनौती को स्वीकार करते हैं तो नए साल की शुरुआत में ये सियासत और गर्मा सकती है।
…लेकिन कौशिक ने ये कहा
उधर, मदन कौशिक ने कहा कि हम दिल्ली में जाएंगे। उत्तराखंड मॉडल को दिल्ली में ले जाएंगे, वहां बताएंगे कि हमने उत्तराखंड में कितनी योजनाएं चलाई हैं। एक सवाल के जवाब में कौशिक ने कहा कि वे यहां आएं, अपना काम करें लेकिन दिल्ली में पूरा देश देखेगा कि हमने कितनी योजनाएं चलाई हैं।