बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर : घंडीर में कटवाल ने किया खेलकूद का शुभारंभ

बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर में अंडर 19 छात्र वर्ग की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने किया । इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर के दस जोन भाग ले रहे हैं। जिनमे बस्सी , भराड़ी, धुमारवीं, झंडूता,जुखाला, सदर, स्वारघाट, बरठीं, हाई जोन धुमारवीं / झंडूता,हाई जोन सदर / स्वारघाट जोनों के 390 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बालीबाल, कबड्डी, खो खो, योगा व चौस खेलें होगी। इस दौरान स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि को टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जीत राम कटवाल ने उपस्थित खिलाड़ी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ बनाता है जबकि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। इतना ही नहीं खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है । उन्होंने कहा कि खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास संभव है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत बनती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है।



इस अवसर पर विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए पाठशाला को एच्छिक निधि से 10 हज़ार रु देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष मन्हास,स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष जितेंद्र गुलेरिया, पंचायत प्रधान सुखदेव, दसलेहडा पंचायत उपप्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य देवानंद शर्मा , रजनीश शर्मा, पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, खेल प्रभारी विनय कुमार,पबन कुमार, प्रेम विशिष्ट, जगदेव मैहता, कुलदीप सिंह , राजेन्द्र सिंह, संजय कालिया,पवन कुमार,नरेश कुमार व कपिल देव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button