ऊना में कल 18 प्लस वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, देख ले शेड्यूल
ऊना। जिला ऊना में शुक्रवार 13 अगस्त को 89 केन्द्रों पर आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि हरोली ब्लाॅक के तहत शुक्रवार को 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरोली ब्लॉक के तहत सिविल अस्पताल हरोली, पीएचसी बाथड़ी, जीपीएस बाथू, पीएचसी कुठारबीत, पंचायत घर हिलेड़ा बिलना, एचएससी भदौड़ी, एचएससी बालीवाॅल, एचएससी कांगड़, पीजी समनाल, रावमापा लोअर बढे़ड़ा, जीपीएस ईसपुर, एचएससी नंगनोली, पीएचसी पंजाबर, सीएचसी बीटन, एचएससी क्षेत्रां, पीजी गोंदपुर बुल्ला, एचएससी जननी, सीएचसी दुलैहड़, एचएससी पोलियां बीत, सीएचसी भदसाली, एचएससी पंडोगा व राधा स्वाम सत्संग घर ललड़ी में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य ब्लॉक बसदेहड़ा के अंतर्गत सीएचसी बसदेहड़ा, ईएसआई इंडस्ट्रियल ऐरिया मैहतपुर, एचएससी जखेड़ा, एचएससी चडतगढ़, एचएससी फतेहवाल, एचएससी मलाहत, पीएचसी देहलां, एचएससी बसाल, एचएससी नंगल सलांगड़ी, एचएससी जलग्रां पीएचसी चलोला, एचएससी बदोली, एचएससी बडसाला, एचएससी जनकौर, एचएससी रामपुर, सीएचसी संतोषगढ़, एचएससी डंगोली, एचएससी कोटला कलां व राधा स्वामी सत्संग घर ऊना में कोविड टीकाकरण होगा।
डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि 13 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी चमियाड़ी, एचएससी जसाणा, एचएससी तनोह, एचएससी तनोह, एचएससी तलाई, एचएससी चुगाठ, एचएससी बीहडू, डिग्री काॅलेज बंगाणा व एचएससी जोल में कोविड 19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गगरेट ब्लॉक में 13 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरबाड़ी, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, एचएससी संगनेई, बीडीएम टटेहड़ा, जीपीएस दियोली, एचएससी मावा कोहलां, जीपीएस लोअर भंजाल, रावमापा भद्रकाली, जीएचएस डंगोह, मोबाईल टीम-1 मरबाड़ी और दौलतपुर चैक ऐरिया, मोबाईल टीम -2 पीएचसी अंलैहड़ स्लम ऐरिया तथा मोबाईल टीम-3 सीएचसी गगरेट स्लम ऐरिया को कवर करके कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि इसके अतिरिक्त अंब ब्लॉक में शुक्रवार 13 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर अंब, जीपी अंब टिल्ला, एडब्ल्यूसी गुजर बस्ती अंदौरा अप्पर, जीपी बदमाना, एचएससी सुइन व मथेर, एचएससी भैरा, सीएचसी चिंतपुर्णी, धर्मसाला महंतां खास, राधा स्वामी सत्संग घर दियाड़ा, जीपी डुहल भंगवाला और जीपी जवाल, राधा स्वामी सत्संग घर जोबार, एचएससी कुठार खुर्द, एचएससी पंजोआ, नानक दरबार मैड़ी, एचएससी पोलियां परोहितां, एचएससी जे मंदिर, एचएससी रपोह मिसरां, जीपी घर स्थोतर, पीएचसी शिवपुर, जीपी सुरी, एचएससी टकारला, एचएससी ठ्ठल व सीएचसी धुसाड़ा में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।