कोरोना काल में लोगों की मदद लिए भाजपा कार्यकर्ता कर रहे काम : नड्डा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 दिनों में 1200 रक्तदान शिविर लगाए हैं और लोगों को प्लाजमा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जिला और उप-जिला स्तर पर लोगों की सहायता के लिए 3,200 हेल्पलाइन नंबर भी चला रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि कोरोना संकट में बाजपा का एक-एक कार्यकर्ता देश के लिए खड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ने के लिए सरकार और समाज दोनों आगे आए हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं से यही आशा है कि जब तक हम कोरोना की लड़ाई जीत नहीं जाते तब तक हम इसी तरह लोगों की मदद करते रहेंगे।
उन्होंने ये बातें हिमाचल प्रदेश के लिए 17 एंबुलेस रवाना करते हुए कहीं। मालूम हो कोरोना में लोगों की मदद करने के लिए जिन 17 एंबुलेंस को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया गया है उनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सेनेटाइजर एवं कोरोना के इलाज के लिए अन्य जरूरी चीजें हैं। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर ने इन एंबुलेंस को तैयार करने और रवाना करने में काफी सहयोग किया है। ये एंबुलेंस हिमाचल के अलग-2 हिस्सों में सेवाएं देंगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लाखों कार्यकर्ता इस कोरोना महामारी में सक्रिय हैं और लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं।