जॉइंट यूनाइटेड एक्शन फॉर रेसिलियंस इन इमरजेंसी
बिलासपुर । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू के सहयोग से समुदाय आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण व प्रबंधन पर व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामली, में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विश्व रिकॉर्ड बनाना एवं नाट्य मंच के माध्यम से लोगों सामूहिक के सहयोग से जोखिम न्यूनीकरण, शमनव त्वरित प्रतिक्रिया के साथ-साथ जन जागरूकता फैलाना है। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला बिलासपुर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिलासपुर व सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच के द्वारा नाट्य रूप में लोगों को आपदाओं से बचने एवं उन से निपटने हेतु जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में राकेश मनकोटिया,प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक जामली एवं शिक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल बिलासपुर, ग्राम पंचायत प्रधान छरोल, एसएमसी प्रधान, स्थानीय लोग एवं छात्र, डीडीएमए बिलासपुर से रितेश कुमार, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक, चंदन राठौर,एआईटी समन्वयक,विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके सफल आयोजन हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू द्वारा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस उपलब्धि को दर्ज करवाएगा जिसके लिए सभी प्रयासरत हैं।