
कुल्लू। जिला रोजगार अघिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि एशिया ट्रिप होलीडे प्राईवेट लिमिटिड द्वारा कुल्लू जिला में ट्रैवल सेल एक्सक्यटिव पद हेतु महिला अभ्यर्थियों के लिये भर्ती की जा रही है । जिसके लिये रोजगार कार्यालय कुल्लू में 9,मई-2022 को सुबह 11:00 बजे से साक्षातकार लिये जायेंगे। इन पदों हेतु योग्यता 10 +2/स्नातक/एमटीए/एमबीए टूरिज़्म एण्ड हॉस्पिटैलिटि में होनी चाहिये तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। उतीर्ण हुये अभ्यर्थियों को 7000 से 15000 रूपये मासिक वेतन व अन्य भत्ते भी दिये जायेंगे । साक्षातकार हेतु आने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता व अन्य कोई भत्ता देय नही होगा।