Job : सिक्योरिटी गार्ड्स के 100 पदों हेतू कैंपस इंटरव्यू 14 व 15 जून

बिलासपुर। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस सिक्योरिटी बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 100 पदों हेतू 14 जून को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में तथा 15 जून को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं मे 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं तथा वारहवीं पास होनी आवश्यक है।
उन्हाने बताया कि इसके लिए मासिक मानदेय 14500 रूपये से लेकर 18500 रूपये होगा तथा उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी एवं वजन 54 किलोग्राम होना आवश्यक है।उन्होने बताया कि उमीदवार की आयु 21-37 आयुवर्ग की होगी तथा इसमें केवल पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते है। उमीदवार सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 14 जून 2023 को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर तथा 15 जून 2023 उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पंहुच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए एस.आई.एस सिक्योरिटी बिलासपुर के कार्यालय के अधिकारी को 8558062252 पर संपर्क कर सकते है।