उत्तराखंड

कोरोना की दूसरी लहर में सेवा के लिए डॉ. विपुल कंडवाल और आरोग्यधाम का स्टाफ सम्मानित

देहरादून। कोविड19 की दूसरी लहर के दौरान मरीजों की इलाज में पूरी ताकत झोंककर सेवा करने वाले डॉ. विपुल कंडवाल के साथ ही आरोग्य धाम के स्टाफ को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विनाशकारी दूसरी लहर में उत्तराखंड में व्यापक पैमाने पर हुए संक्रमण व उसके कारण हुई मौतों ने जब देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड को झकझोर के रख दिया था, उस समय आरोग्य धाम हॉस्पिटल के डॉक्टर विपुल कंडवाल व उनके हॉस्पिटल की डॉक्टरों, पैरामेडिकल, क्लिनिकल व अन्य नॉन क्लिनिकल स्टाफ ने जिस तरह से कोविड19 संक्रमित मरीजों का इलाज उनकी देखरेख व सेवा की वह वास्तव में काबिले तारीफ है। समाज को ऐसे लोगों का सम्मान व प्रोत्साहन करना चाहिए।


देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून में आरोग्यधाम हॉस्पिटल में देवभूमि ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कहा कि यह देहरादून और उत्तराखंड के लोगों का सौभाग्य है कि डॉक्टर विपुल कंडवाल जैसे विशेषज्ञ सर्जन की सेवाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। उनके नेतृत्व में काम करने वाली एक युवा डॉक्टरों व पैरामेडिकल तथा क्लिनिकल स्टाफ की प्रतिबद्ध टीम चकित्सा सेवा के लिए एक सुसज्जित हॉस्पिटल के साथ मिली है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जहां निजी क्षेत्र के कई अस्पतालों की बहुत शिकायतें मिलीं, वहीं आरोग्य धाम हॉस्पिटल की हर व्यक्ति ने इस बात की तारीफ की कि मरीजों से अस्पताल में ना तो दुर्व्यवहार हुआ और ना ही कोई नाजायज पैसे लिए गए। धस्माना ने कहा कि यह तो उनका व्यक्तिगत तजुर्बा रहा कि, जिस भी मरीज को उन्होंने आरोग्यधाम भेजा वो ठीक हो कर ही घर गया।
धस्माना ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, क्लिनिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के भी घर वाले होते हैं। उनको भी अपनो की जान की चिंता होती है, किंतु अपनी जान हथेली पर रख कर दूसरों की जान बचाने वाले महान होते हैं। इसलिए हम आपको थैंक यू कहने आए हैं। उन्होंने शाल पहना कर व पुष्प गुच्छ दे कर डॉक्टर विपुल कंडवाल का अभिनंदन कर सम्मानित किया।


join whatsapp group
धस्माना ने अस्पताल के 25 अन्य स्टाफ जिसमें डॉक्टर, क्लिनिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ को भी अंगवस्त्र पहना कर व मास्क, सैनिटाइजर, आक्सीमीटर, थर्मामीटर व पौष्टिक जूस की किट भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर विपुल कंडवाल ने धस्माना व देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से उनका व उनकी टीम का उत्साहवर्धन हुआ। इस सम्मान से वह गौरवांवित भी महसूस कर रहे हैं किउनके व उनकी टीम की सेवा से लोग संतुष्ट व खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन से उन्हें प्रेरणा भी मिलती है और अधिक सेवा करने की। इस अवसर पर आरोग्यधाम के डॉक्टर डीएस बिष्ट, डॉक्टर तरुण, डॉक्टर स्वाति जगोत्रा, डॉक्टर संजय नैथानी, डॉक्टर प्रतीक बहुगुणा, नर्सिंग स्टाफ से विजय पैन्यूली, बबिता आर नेगी, विनोद जगूड़ी, पूनम रौथाण, अभिनव बिष्ट, आस्था बडोनी, हाउस कीपिंग के अशोक, कविता, शिव कुमार, प्रशासनिक के अंकित तिवारी, अभिषेक बलूनी, गौरव चौहान, योगेश सती, अजय कुमार व लक्ष्मी कठैत व सुरक्षा स्टाफ के राजेश मलेथा, राम सिंह, मुकेश आले व संगीता को अंग वस्त्र पहनाकर व किट दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम सोनकर व उदय सिंह पंवार भी कार्यक्रम में धस्माना के साथ रहे।

join whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button