नौकरी/युवाशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Job : नौकरी मिलने का इंतजार होगा खत्म, 29 को रोजगार मेले में पहुंचिये

मंडी । श्रम एवं रोजगार विभाग के माध्यम से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नाहन में 29 जुलाई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में हिमाचल व अन्य राज्यों की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयां भाग ले रही हैं, जो कुशल व अकुशल कामगारों का चयन करेगी । उन्होंने मंडी जिला के इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित रोजगार मेले में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।