कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

नौकरी: धर्मशाला में यहां 7 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

धर्मशाला। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज वर्धमान यार्न्स थ्रेयड्स लिमिटेड यूनिट-2, लुधियाणा (पंजाब) द्वारा उप रोजगार कार्यालय लम्बागांव में मशीन ऑप्रेटर(ट्रेनी) महिला व पुरूष आवेदकों के 150 पदों के लिए 7 अप्रैल, 2021 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष, शैक्षणिक योयता दसवीं और जमा दो रखी गई है।


उन्होंने बताया इन पदों के लिए वेतनमान 8328 रुपए प्रशिक्षण के लिए तीन महीनों के दौरान व बाद में 10560 रुपए प्रतिमाह व अन्य भत्ते जैसे कि बोनस 20 प्रतिशत ई.एल.एन.एफ. जमा ग्रैजुईटी इत्यादि देने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा महिला आवेदकों के लिए हॉस्टल व मैस की सुविधा भी उपलब्ध है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, रेज्यूम, आधार कार्ड, अन्य मूल प्रमाण-पत्रों की दो छाया प्रतियां, 2 पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, लम्बागांव, ज़िला कांगड़ा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए कम्पनी के मोबाइल नम्बर 8894704052 और 8194926118 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button