JOB: हिमाचल में यहां आयोजित होंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार
कुल्लू। बाल विकास परियोजना कुल्लू के तहत 10 फरवरी 2022 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। ग्राम पंचायत देवगढगोही, हाट, बजौरा, कसोल के आंगनबाडी केन्द्रों गोही, हाट, बजौरा, ग्राहण में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एंव बनोगी, ब्राहमण, भलाण-2 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद इसके तहत शामिल किए गए हैं। साक्षात्कार उप–मण्डल अधिकारी, (नागरिक), कुल्लू के कार्यालय में लिए जाएंगे।
उम्मीदवार सम्बन्धित आंगनबाडी केन्द्रों के सर्वे क्षेत्र से होना अनिवार्य है। कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं पास, सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है एंव अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय सीमा 35000/- रूपये प्रतिवर्ष से अधिक न हों। प्रार्थी की आयु दिनांक 10 फरवरी 2022 को 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 8 फरवरी 2022 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, कार्यालय कुल्लू में अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। पात्र उम्मीदवार साक्षात्कार वाले दिन अपने समस्त दस्तावेजों सहित उक्त साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतू कार्यालय दूरभाष संख्याः 01902-223610 पर सम्पर्क कर सकते हैं।