मंडी। मंडी जिला का 24वां जनमंच 21 नवम्बर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टिहरा में होगा। जनमंच की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर करेंगे । कार्यक्रम 21 नवम्बर रविवार को विश्राम गृह टिहरा के परिसर में प्रातः 10 बजे शुरू होगा ।उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी मंगलवार को जनमंच की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जनमंच में सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन किया जाएगा।उन्होंने सभी विभागों से जनमंच के जरिए मिले सुनहरे मौके का उपयोग सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने और क्षेत्र में संबंधित योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन तय बनाने में करने का आग्रह किया।उपायुक्त ने कहा कि जनमंच में धर्मपुर खंड के टिहरा क्षेत्र के आसपास की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को प्री जनमंच अवधि में संबंधित क्षेत्र व पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने को कहा। लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी पंचायतों में शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस दौरान लोगों की शिकायतों व समस्याओं को जानें और मौके पर का समाधान का प्रयास करें। इसके अलावा वे संबंधित पंचायतों में विभागों के कार्यों का निरीक्षण करें। पंचायतों में स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य शिविर लगाएं।उन्होंने टिहरा क्षेत्र के आसपास की पंचायतों के लोगों से बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही आग्रह किया कि लोग प्री-जनमंच अवधि में विभागों को अपनी समस्याएं सौंपें, ताकि प्री जनमंच में ही उनका समाधान हो सके और जनमंच वाले दिन इस बारे जानकारी दी जा सके। बैठक में एडीएम राजीव कुमार, डीआरडीए की परियोजना अधिकारी शैफाली शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Back to top button