देश-दुनिया
Trending

VIDEO: जब विशाल हाथी का इस शख्स से हुआ सामना तब हाथी भी दुबक कर भागा

उड़ीसा। वैसे तो जंगल के आस-पास रहने वाले जानवरों से कई प्रकार की परेशानियाम होती है। ये जंगल में रहने वाले जानवर अकसर इंसानों के रिहायसी इलाकों में भी घूस जाते है। और खेतों में फसलों को तबाह भी कर जाते है। कभी जानवरों का आतंक इतना बढ़ जाता है। कि गांव के लोगों में डर का माहौल बन जाता है। ऐसा ही वाक्या उड़ीसा के रायराखोल फॉरेस्ट डिवीज़न का ऐसा ही वीडियो सामने आया, जब खेत में एक विशाल हाथी घुस आया।


हाथी को देख सब भागने लगे तभी एक शख्स ने मोर्चा संभाला और हाथी के सामने जा खड़ा हुआ। शख्स की हिम्मत का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। और इस व्यक्ति की लोग काफी सराहना कर रह है। व्यक्ति ने हाथी के सामने जिस तरह से

मोर्चा संभाला उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति Rairakhol Forest Divison में Forest Guard हैं। जिन्होंने हाथी को खेत बर्बाद करने से रोकने के लिए हाथों में जलती मशाल थामी और उसके सामने जाकर खड़े हो गए. न हिले, न डिगे, न डरे बस अपने उद्देश्य पर टिके रहे. मकसद था हाथी को गांव से दूर वापस भगाना. और इस व्यक्ति ने वो कर दिखाया। इस वीडियो को देककर हर कोई सन्न है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button