बिलासपुर में पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग ने कसी कमर

बिलासपुर। जिला मुख्यालय के बचत भवन में आज उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के निर्देशों पर अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग इंजीनियर राहुल दुबे ने की अध्यक्षता मे जिला बिलासपुर में गर्मी के सीजन में हर साल होने वाली पेयजल की कमी से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा की रिव्यू बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए जल शक्ति विभाग ने व्यापक खाका तैयार किया गया है। जिला में स्थापित की गई 288 स्कीमों को दुरुस्त करने के साथ-साथ गर्मी के सीजन में कम डिस्चार्ज के रूप में प्रभावित होने वाली 101 स्कीमों को भी चिन्हित किया गया है।
बैठक में अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों को सभी पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ जिला में स्थापित सभी हैंडपंप को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को पेश आ रही पेय जल की समस्याओं की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुने और उनका तत्काल निदान करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली पानी की कमी को दूर करने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा बिलासपुर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में करीब 288 पेयजल स्कीमें स्थापित की गई हैं। इनमें से करीब 101 योजनाएं ऐसी हैं जिसमे गर्मी बढ़ने पर पानी का डिस्चार्ज कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि इन पेयजल स्कीम के अतिरिक्त जिला में कब 3101 हैंड पंप स्थापित किए किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त कम पानी की समस्या से निपटने के लिए ना केवल पुरानी स्कीमों को अप टू डेट किया जा रहा है अपितु पाइप लाइन में चल रही कुछ अन्य योजनाओं को भी जल्द मरम्मत करते हुए पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि जिला वासियों को गर्मी के सीजन में पेयजल की कमी के कारण परेशानी न उठानी पड़े।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग पर्याप्त पानी वाले स्कीमों और कम पानी वाले स्कीमों की इंटरलिंक करने की योजना बना रहा है इसके अतिरिक्त अन्य संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है जिससे आने वाले समय में जिला वासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है कि प्रदेश के इस मैदानी इलाके में गर्मी का सीजन पीक पर आते-आते कई जगहों पर पेयजल की कमी से लोगों को जूझना पड़ता है। हालांकि बरसात का सीजन शुरू होते ही ग्राउंड वाटर लेवल में खुद ब खुद सुधार आना शुरू होता है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में 30 जून तक पानी के सभी बैंकों को साफ करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है और विभाग का प्रयास है कि 30 जून तक सभी टैंकों को साफ कर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए इसके अतिरिक्त आगामी पर्यावरण दिवस पर जल शक्ति विभाग पानी के टैंक सहित पेयजल स्त्रोतों की भी सफाई करने के लिए अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।
बैठक में अधिशासी अभियंता बिलासपुर सतीश शर्मा, अधिशासी अभियंता घुमारवीं नीलम धीमान सहित सभी एसडीओ और जेई उपस्थित रहे।