शिमला। हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार सुबह की बात करें तो कई जिलों में बादल छाए रहे। प्रदेश के कई जिलों में कोहरा पड़ना भी शुरु हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनें में प्रदेश के कई जिलों में बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहने की संभावना है।मौसम विभाग ने 16 और 17 दिसंबर को कई स्थानों में बर्फबारी और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाली बर्फबारी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Back to top button