Weather : हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम, अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में होगी बारिश
शिमला। हिमाचल में मानसनू की बारिश में फिर तेजी आने वाली है। प्रदेश में गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज आंधी व गर्जन के साथ बारिश की बौछारों की आशंका है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 14 से 17 सितंबर तक गर्जन के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इस दौरान प्रदेश के मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा बारिश की आशंका है। इनमें शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन सिरमौर और कांगड़ा जिला शमिल हैं।
इसके साथ ही गुरुवार को दोपहर 12 बजे मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर निम्न इलाकों में अगले तीन घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि रणजीत सागर डैम के जलग्रहण वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने कहा कि ऊना जिले में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ मध्यम बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने इसके लिए येलो अर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कहा कि इसके अलावा अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।