भाजपा शासन में घुमारवीं के विकास को ग्रहण : धर्माणी
घुमारवीं। आज ग्राम पंचायत भराड़ी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी जी विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें अधिकांश लोगों का कहना था कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है घुमारवीं के विकास को ग्रहण लग गया है। तथा पिछली सरकार के द्वारा मंजूर कार्यों को या तो लटका दिया गया है या रद्द कर दिया है, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि घुमारवीं के विधायक व मंत्री विकास करवाने में पूरी तरह फेल हो चुके हैं
उनका ध्यान सिर्फ अपने रिस्तेदारों के विकास तक ही सीमित रह गया है। इस अवसर पर हाल ही में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारियों ने विधिवत रूप से राजेश धर्माणी जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका धर्माणी ने हार पहनाकर स्वागत किया आज कांग्रेस में शामिल होने वालों में श्री जगत राम, विनोद शर्मा, धर्म दास, प्रकाश चंद, बेशरी राम व रत्न लाल चौधरी हैं।बैठक में राजेश धर्माणी ने सभी कार्यकर्ताओं से अगले चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा जगदीश शर्मा, अमीं चंद सोनी, नीलम शर्मा, करतार चौधरी, तुलसी राम, कश्मीर सिंह राजपूत, कालीदास, सुभाष ठाकुर, डा बंसी राम, सूबेदार संत राम,दीना नाथ शर्मा, संतोखा राम व नंदलाल आदि उपस्थित थे।