9-12 माह के शिशुओं को पहली जनवरी को दी जाएगी आईपीवी की डोज

मंडी। मंडी जिला में 9-12 माह के शिशुओं को इनएक्टिव पोलियो वायरस की तीसरी खुराक पहली जनवरी 2023 को पिलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी कार्यालय के सभागार में टीकाकरण की टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि नेशनल टीकाकरण अभियान के तहत इनएक्टिव पोलियो वायरस की पहली डोज छह सप्ताह तथा दूसरी डोज 14 सप्ताह के शिशुओं को देने का प्रावधान किया गया है तथा इस अभियान की कड़ी में अब नौ माह के शिशुओं को तीसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत मंडी जिला में कोई भी पात्र शिशु तीसरी डोज से वंचित नहीं रहे इस के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जाएं ताकि टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि दिसंबर, 2023 तक खसरा, रूबैला उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। पांच वर्ष के सभी बच्चों का एमआर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए इसके अतिरिक्त सभी मरीज, जिनमें बुखार के साथ-साथ शरीर पर निशान पाए जाएं, उनकी खसरा व रूबैला की जांच सुनिश्चित की जाए। इससे पहले जिला टीकारण अधिकारी डॉ अनुराधा शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए इनएक्टिव पोलियो वायरस टीकाकरण अभियान तथा एमआर टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत 1375 अध्यापक प्रशिक्षित
मंडी, 16 दिसंबर। उपायुक्त अरिदंम चौधरी ने कहा कि मंडी जिला में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत डाइट के माध्यम से 1375 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त डा अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार को स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम की जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिले में माह अप्रैल, 2022 से अब तक 10430 हैल्थ एंड वैलनैस मैसेंजरों की चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वहीं, जिला के 470 स्कूलों में करीब 13 हजार बच्चों ने प्रशिक्षित किया गया है। बैठक में डाईट की जिला समन्वयक चारु बैद्य ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम की प्रगति से अवगत करवाया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर, सहित खंड चिकित्सा अधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, उपनिदेशक प्रारंभिक व उच्च सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।