Jobs in Bilaspur: इस तारीख को कई पदों के लिए होगें इंटरव्यू; तनख़्वाह 5.5 लाख तक सालाना

बिलासपुर। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एस बी आई लाइफ इन्सुरेंस लिमिटेड बिलासपुर द्वारा एजेंसी मेनेजर के 12 पदों हेतू 14 जनवरी को एस बी आई लाइफ इन्सुरेंस लिमिटेड कार्यालय शॉप न 17-18 कोर्ट रोड मेन मार्किट , बिलासपुर मे साढे 10 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
ये होनी चाहिए योग्यता
उन्होने बताया कि उमीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास तथा न्यूनतम 2 वर्ष का सेल्स का अनुभव होना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं अनुभव की अनिवार्यता नही होगी। उन्होने बताया कि उतीर्ण होने वाले उमीदवार को सालाना वेतन 2.5 लाख से लेकर 5.5 लाख तक दिया जाएगा तथा ई.पी.एफ़., इंसेंटिव ग्रेचुटी एवं मेडिकल की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होने बताया कि 20-45 आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 14 जनवरी 2023 को एस बी आई लाइफ इन्सुरेंस लिमिटेड कार्यालय शॉप न 17-18 कोर्ट रोड मेन मार्किट , बिलासपुर में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होने सभी उम्मीदवारों से निवेदन किया है कि वह उचित तरीके से मास्क पहन कर आये एवं कोवीड-19 नियामो का पालन करते हुए उचित दुरी बना कर रखे।