बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों को भरने हेतु साक्षात्कार 1 मार्च से 4 मार्च तक
बिलासपुर। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सुदर्शन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर के जेबीटी के 34 पदों को भरने हेतु साक्षात्कार 1 मार्च से 4 मार्च तक उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय में होंगे।
उन्होंने बताया कि घुमारवीं रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक संख्या 101 से 150 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 1 मार्च को 10ः30 से 1ः30 बजे तक होगा। इसी प्रकार घुमारवीं रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक संख्या 151 से 200 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 1 मार्च को 2 से 5 बजे तक, घुमारवीं और बिलासपुर रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक 201 से 250 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 2 मार्च को 10ः30 से 1ः30 बजे तक, बिलासपुर और श्री नैना देवी जी रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक 251 से 300 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 2 मार्च को 2 से 5 बजे तक, श्री नैना देवी जी रोजगार कार्यालय में दर्ज क्रमांक 301 से 322 तथा मण्डी और ऊना के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 3 मार्च को 10ः30 से 1ः30 बजे तक, कुल्लू, हमीरपुर और लाहौल स्पीति रोजगार कार्यालय के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 3 मार्च को 2 से 5 बजे तक, कागंड़ा और चम्बा रोजगार कार्यालय के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 4 मार्च को 10ः30 से 1ः30 बजे तक और सिरमौर, सोलन, शिमला और किन्नौर रोजगार कार्यालय के उम्मीदवारों का साक्षात्कार 4 मार्च को 2 से 5 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने 15 फरवरी की आउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है उन्हें निर्धारित काउंसलिंग में दोबारा भाग लेने की आवश्यक नहीं है।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र पूर्व निर्धारित काउंसलिंग के अंतर्गत जारी किए गए है उन्हें पुनः बुलावा पत्र प्रेषित नहीं किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वे अभ्यर्थी निर्धारित शैडयूल के अनुसार चयन प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें!