Job : मंडी में 15 से 18 नवम्बर तक सिक्योरिटी गार्डज हेतु साक्षात्कार
मंडी । सिक्योरिटी एंड इंटैलीजैंस सर्विसीज इंडिया लिमिटिड, रिजनल सैंटर सरहिन्द द्वारा सिक्योरिटी गार्डज के 100 पदों को भरने हेतु बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए जायेंगे । यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एस.आर. कपूर ने देते हुए बताया कि साक्षात्कार 15 नम्बर को उप रोजगार कार्यालय जोगिन्द्रनगर, 16 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय पधर, 17 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय सुन्दरनगर तथा 18 नवम्बर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में आयोजित किए जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार दसवीं पास, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के मध्य, उंचाई 168 से.मी. तथा वजन कम से कम 55 किलोग्राम होना चाहिए । आवेदन का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजागर कार्यालय में दर्ज होना जरूरी है।
उन्होंनें इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित निर्धारित स्थान पर प्रातः 10 बजे पहुंच जाएं।