नौकरी : आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 5 मार्च को
ऊना । सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा अपने उत्पादन संस्करण के लिये राजकीय आईटीआई ऊना में 5 मार्च को प्रातः 10.00 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायज़ादा ने बताया कि फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मकेनिक, पेंटर जनरल, ट्रैक्टर मकेनिक, डीज़ल मकेनिक, सीओई आटोमोबाइल, बैल्डर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग आप्रेटर एंड टूल और डाई मेकर व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण सत्र 2016, 2017, 2018, 2019 तथा 2020 में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 23 बर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी इस कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में कम्पनी द्वारा पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी तथा लिखित परीक्षा में सफल अभियार्थियो का पर्सनल साक्षात्कार लिया जाएगा। यशपाल सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियो को अपने साथ अपने सभी मूल प्रमाण पत्र तथा उनकी दो-दो सत्यापित प्रतियां, दो नवीनतम पास-पोर्ट साईज फोटो व आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। साक्षात्कार की सम्पूर्ण प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियो को कम्पनी द्वारा रु. 19400 सीटीसी तथा पीएफ इत्यादि की कटौती उपरान्त 14259/- रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने उपरोक्त व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवा वर्ग से बढचढ कर इस कैम्पस साक्षात्कार में भाग लेने के लिये निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचने का आहवान किया।