जिला में लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
शिमला । शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सहभागिता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज, बीएसएन हाई स्कूल चक्कर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नोडल अधिकारी ओपी केशटा व योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे 12 नवंबर, 2022 को मतदान के लिए हर वर्ग के लोगों को जागरूक करें ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और योग्य उम्मीदवार का चयन संभव हो सके। उन्होंने नारा लेखन प्रश्नोत्तरी एवं लोक संगीत के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया और लोकतंत्र मजबूती के लिए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज के प्रधानाचार्य दिनेश ठाकुर, बीएसएन हाई स्कूल चक्कर की प्रधानाचार्य कंचन शर्मा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी के प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया ताकि मतदान प्रतिशत में राज्य में बढ़ोतरी दर्ज हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।