Video: समीरपुर में नुक्कड़ नाटक से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया
हमीरपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला ने विशेष अभियान के तहत बुधवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयुर्वेदिक केंद्र समीरपुर में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान 85 वर्षीय बुजुर्ग सहित कुल 141 स्थानीय लोगों को कोरोना रोधी टीके लगवाए।बुधवार को ही क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला के प्रचार वाहन ने भी बुधवार को टौणी देवी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में लोगों को कोरोना टीकाकरण और उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए जागरुक किया। इस दौरान लोगों को मास्क और पंफलेट्स भी वितरित किए गए। लोक संपर्क ब्यूरो के प्रभारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि जिला हमीरपुर में यह जागरुकता अभियान 14 अगस्त तक चलेगा।