हिमाचल
सीमेंट फैक्टरी से जुड़े लोगों से अन्याय नहीं होने देंगे : कांग्रेस

शिमला। प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार एसीसी व अंबुजा सीमेंट फैक्टरी से जुड़े लोगों के साथ किसी भी स्तर पर अन्याय नही होने देगी। उन्होंने कहा है कि सरकार स्थिति पर अपनी पूरी नज़र रखे हुए है।
रजनीश किमटा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने मुख्य सचिव से इस बारे सारी जानकारी लेते हुए उचित कार्यवाही के आदेश दिए है। उन्होंने कहा है कि सभी पक्षों के साथ बातचीत के बाद जल्द ही मसलें को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह अपनी कोई भी बात शांतिपूर्ण तरीके से आगे रखें जिससे समस्या का समाधान हो सकें।