बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Hamirpur: नाहलवीं में दी कौशल विकास योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने वीरवार को ग्राम पंचायत नाहलवीं के कार्यालय में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया। निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में ग्राम पंचायत नाहलवीं के अलावा ग्राम पंचायत अघार के लोगों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर नवीन शर्मा ने कहा कि किन्हीं कारणों से तकनीकी व्यावसायिक कोर्सेज न कर पाए युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम विशेष अवसर मुहैया करवा रही है। निगम ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से लघु अवधि के कोर्स निशुल्क आरंभ किए हैं।

इसी कड़ी में आईटीआई भोरंज में इलेक्ट्रिशियन, डीटीएच सैट टॉप बॉक्स ऑपरेटर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, बुनाई और डीटीपी ऑपरेटर के तीन-तीन माह के कोर्स आरंभ किए हैं। इनके संचालन के लिए आईटीआई भोरंज को 28 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।
इसी प्रकार गे्रजुएट एड-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बीसीए, एमसीए, बीएससी (आईटी) और एमएससी (आईटी) पास युवाओं के लिए सी-डैक मोहाली में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के एड-ऑन कोर्सेज करवाए जाएंगे। इसके अलावा दिव्यांग विद्यार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा में होटल इंडस्ट्री और रिटेल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स करवाए जाएंगे। उनके लिए रहने-खाने की सुविधा भी निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी। नवीन शर्मा ने पात्र युवाओं से इन कोर्सेज का लाभ उठाने की अपील भी की। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत नाहलवीं की प्रधान रजनी देवी, उपप्रधान वीरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अघार की प्रधान कमलेश कुमारी, उपप्रधान अनिल चंबियाल, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशिक्षण समन्वयक अश्वनी कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button