महंगाई बम : रसोई गैस 25 रुपये और महंगी, राहुल ने साधा निशाना
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में परेशान जनता पर फिर महंगाई का बम फूटा है। पेट्रोल डीजल की महंगाई के साथ ही रसोई गैस भी लगातार महंगी हो रही है। 1 मार्च यानी आज से रसोई गैस 25 रुपये और महंगी हो गई है।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले चार दिनों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। सभी श्रेणियों के गैस सिलेंडर के दाम आज (1 मार्च) से 25 रुपये प्रति सिलेंडर और बढ़ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम बढ़े हैं। यही कारण है कि पिछले चार दिनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। मार्च महीने के शुरू होने के साथ ही जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। इससे पहले 25 फरवरी महीने को रसोई गैस के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। गौरतलब है कि पिछले करीब एक महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में करीब सवा सौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
गैस सिलेंडर की महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए। जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प- – व्यवसाय बंद कर दो – चूल्हा फूँको – जुमले खाओ!
LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए।
जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प-
– व्यवसाय बंद कर दो
– चूल्हा फूँको
– जुमले खाओ!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2021