Indian Navy : नाविक के 33 पदों पर भर्ती, देखिये ब्यौरा
भारतीय नौसेना ने नाविक (Sailor) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नेवी की आफिशियल वेबसाइट joindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी और 06 अगस्त 2021 को बंद हो जाएगी। इस भर्ती के जरिए कुल 33 पदों पर नाविक (Sailor (Musician)) का चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया के बाद करीब 300 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह भर्ती अक्टूबर 2021 बैच के लिए होगी।
योग्यता शर्तें :
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा (Class 10) पास होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2004 के बीच हुआ हो। किसी भी वर्ग को आयु में छूट की अनुमति नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टेड 300 अभ्यर्थियों म्यूजिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट joinindiannavy.gov.in विजिट कर सकते हैं।