हमीरपुर और कांगड़ा में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि, आज इतने नए संक्रमित
धर्मशाला । कांगड़ा जिला में आज शुक्रवार को कोविड संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए हैं और 47 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज तीन संक्रमितों की मृत्यु हुई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 393 हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
21 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर। जिला में शुक्रवार को 21 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 17 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 729 सैंपल लिए गए, जिनमें से 17 पॉजीटिव निकले। जबकि, आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने जिलावासियों से कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करने की अपील करते हुए बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव को देखते हुए भी लोग सावधानी बरतें। सर्दी-जुकाम तथा बुखार जैसे लक्षण आने पर तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना चेकअप करवाएं।