दधोल कृषि सहकारी सभा की बैठक, कई बड़े मुद्दों पर चर्चा
घुमारवीं। दी दधोल कृषि सहकारी सभा का 66 आम सभा का आयोजन रविवार को सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इससे पहले आम सभा की शुरूआत सचिव हेमराज ने पिछली आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि एवं स्वीकृति बारे प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इसके अतिरिक्त सभा ने नए सदस्यों के प्रवेश , हिस्सा हस्तांतरण , समिति के वर्ष 2020- 21 के अंतिम लेखों की स्वीकृती समिति के अधिकतम ऋण सीमा निर्धारण , ब्याज दरों के निर्धारण तथा समिति के अंकेक्षण हेतु व अंकेक्षक अधिकृत करने सम्बधी मुद्दों पर चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार ने सहकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कि वर्ष 2019-20 में हमारी कार्यशील पूँजी 31 करोड़ 81 लाख 28 हजार 024 रूपए 97 पैसे थी जो घट कर 26 करोड़ 71 लाख 63 हजार 821 रूपए 71 पैसे रह गई है , इस वर्ष इसमें 5 करोड़ 9 लाख 64 हजार 203 रुपये की कमी हुई है।उन्होंने कहा कि सहकारिता में मात्र केवल लाभ अर्जित करना उद्देश्य नहीं ।परंतु वित्तीय वर्ष में सदस्यों के सहयोग से देश की अग्रणी सहकारी सभाओं में शुमार दधोल सहकारी सभा निश्चित रूप से पुनः लाभ अर्जित करेगी। उन्होंने सभा के सदस्यों से सभा में विभिन्न योजनाओं में निवेश करने का आह्वान किया।
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल कुमार ने नैनो यूरिया खाद ,व सेवाल से बने 14 न्यूट्रिएंट युक्त स्प्रे सागरिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग से किसान कम लागत से अधिक फसल प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने इफको की ओर से उपस्थित सहकार बंधुओं को नैनो यूरिया खाद व सागरिका व मास्क वितरित किए। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष कृष्णानंद भारद्वाज ,सभा के बोर्ड डायरेक्टर रोशन लाल , शंकर राम, संजीव कुमार, पवन कुमार, सुरेश पन्याली,परमजीत राम सिंह इफको के प्रशासनिकअधिकारी अमरनाथ व सभा सदस्य उपस्थित थे।