कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए घरों में रहने की सलाह, सहायक आयुक्त ने ये भी दी हिदायत

रिकांगपिओ। सहायक आयुक्त किन्नौर संजीव कुमार भोट ने आज यहां जिला के सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि जिला में पिछले दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश व खराब मौसम के चलते लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें तथा अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण जिला के कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है तथा नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ आ रही है जिसके मद्देनजर सभी पर्यटकों व नागरिकों को नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी जाती है।




उन्होंने सभी नागरिकों से उच्च सतर्कता बनाए रखने को कहा तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा/घटना की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र किन्नौर के दूरभाष नम्बर 01786-223155, 51, 52, 53, 54 एवं 1077 पर तुरंत सम्पर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button