बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर के इस बाजार में 22 से 24 तक बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

हमीरपुर। दिवाली के त्यौहार में लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा के मद्देनजर हमीरपुर के मुख्य बाजार में गांधी चौक से लेकर अस्पताल चौक तक 22 से 24 अक्तूबर तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि त्यौहारों के सीजन में बाजार में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि रोगी वाहनों, अग्रिशमन वाहनों, कानून व्यवस्था से संबंधित वाहनों, दूध, गैस, कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।